आज पंजाब दौरे पर रहेंगे राज्यपाल कटारिया

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह सुबह साढ़े 10 बजे भंकरपुर, एसएएस नगर (मोहाली) जाएंगे। वहीं, सुबह 11:40 मिनट पर वह पटियाला के घनौर में जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12:40 पर वह देवीगढ़ पटियाला का दौरा करेंगे। दोपहर बाद तीन बजे राज्यपाल पटियाला जिला प्रशासन से बैठक करेंगे। वहीं शाम सवा पांच बजे राज्यपाल संगरूर के खनूरी में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे।

पंजाब को केंद्र सरकार द्वारा 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि केंद्र ने यह आर्थिक मदद वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत के लिए जारी की है। नुकसान का पूरा आकलन होने के बाद और राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार की टीम भी पंजाब का दौरा करके गई है। कृषि मंत्री से लेकर अन्य भी पंजाब का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने खुद भी दौरा किया है। जो भी घर, पशु व अन्य नुकसान हुआ है उसके विस्तृत आकलन के बाद ही बाकी मदद की जा सकती है।

कटारिया ने कहा कि केंद्र का मदद करने का एक फार्मूला होता है। आपदा का पैसा वैसे ही राज्यों के खातों में आ जाता है। मौसम विभाग के साथ ही एनडीआरएफ समेत सभी विभागों से पीएम ने पूछा है कि केंद्र को उन सभी जरूरी उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाए जिनकी विभागों को आवश्यकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com