आज जालंधर आ रहे राज्यपाल गुलाबचंद: सरोवर कार सेवा का करेंगे शुभारंभ

जालंधर के सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में आज एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। मंदिर के सरोवर की सफाई (कार सेवा) की शुरुआत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के हाथों होगी। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से की जाएगी, जिसके बाद राज्यपाल पूजा-अर्चना में भाग लेंगे और श्रद्धालु मिलकर सरोवर की सफाई शुरू करेंगे।

जानकारी के अनुसार, मंदिर सरोवर की कार सेवा इससे पहले 2003 और 2013 में करवाई गई थी। इस बार यह शुभ कार्य दोपहर 1 बजे आरंभ होगा। इस मौके पर श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी, संत समाज और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का निर्णय हाल ही में हुई मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया था, जिसकी अध्यक्षता संत समाज ने की थी। मंदिर कमेटी के महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता और कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि राज्यपाल के अलावा कई प्रमुख नेता और समाजसेवी भी इस पवित्र कार सेवा में शामिल होंगे।

संत समाज विशेष रूप से उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेगा। मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं और प्रबंधक कमेटी ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com