किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं और केंद्र सरकार बीच छठे दौर की बातचीत जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर दो कदम पीछे हट रही है, तो किसानों को ढाई कदम पीछे हटना चाहिए. साथ ही टिकैत ने ये भी कहा, “प्रधानमंत्री का सिर नहीं झुकने देंगे, लेकिन किसान का सिर भी न झुके.”

मीडिया से ‘Exclusive’ बातचीत में नरेश टिकैत ने कहा कि बातचीत से बहुत उम्मीद है कि हल निकल जाए. उन्होंने कहा, “हमने तो पहले भी कहा और अब भी कह रहे हैं कि सरकार दो कदम और किसान भाई ढाई कदम पीछे हटें. किसान भी फैसला करना चाहते हैं.”
नरेश टिकैत ने कहा कि हमने सभी 40 संगठनों से कहा है कि थोड़ी नरमी बर्तें. उन्होंने कहा, “अब आंदोलन पर इल्जाम भी लगने लगे हैं. हम सम्मान चाहते हैं.” टिकैत ने कहा कि हमारी सबसे बातचीत हो रही है. नरमी के लिए कहा गया है. गांव में से राशन आ रहा है. हम अपनी व्यवस्था बना रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी, राजनाथ जी और लालकृष्ण आडवाणी जी को साथ में लें और जिद्द छोड़ें, तो हल निकल जाएगा. किसान न तो प्रधानमंत्री का सर झुकाना चाहते हैं और न ही अपना.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal