पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पिछले दो दिन से थमे हुए हैं आज भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल के दाम में आज कमी देखने को मिली है. आपको बता दें आज डीजल के दाम में 10 से 11 पैसे की कमी दर्ज की गई है. आईओसीएल (iocl) से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें जस की तस बनी रहीं.
अगर देश के चार महानगर में पेट्रोल के दाम की बात करे तो आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.24 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.87 रूपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 74.33 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.02 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चार महानगरों में डीजल के दाम की बात करे तो आज यह कम होकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में क्रमशः 67.54 रुपये, 70.76 रुपये, 69.33 रुपये और 71.38 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
आपको बता दें आखिरी बार मंगलवार को डीजल के दाम बढे थे. जानकारी के लिए बता दें पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था. पेट्रोल जहां अब तक 43 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल के दाम 52 पैसे बढ़े हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal