मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह 10 बजे गोरखपुर आएंगे। वह शाम को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा दोपहर में भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर जाएंगे।
सीएम योगी बुधवार सुबह 10 बजे लखनऊ चले जाएंगे। 20 को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के उद्घाटन करने के लिए आएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस को गोरखपुर से जोड़ने वाले इस लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पहले अप्रैल में होना था, लेकिन काम अधूरा रहने से अब 20 जून को होने जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर व आगरा होते हुए दिल्ली तक की राह आसान हो जाएगी। वहीं प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय भी भटहट क्षेत्र के पिपरी में बनकर तैयार है। 30 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों लोकार्पण होना है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
