प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ ने तेजा सज्जा को सुपरस्टार बना दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब वे अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अप्रैल, 2024 में उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म ‘मिराय’ की आधिकारिक घोषणा की गई थी। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे खिसकाया जा सकता है।
कार्तिक घट्टामनेनी द्वारा निर्देशित ‘मिराय’ की रिलीज की तारीख पहले 18 अप्रैल, 2025 तय की गई थी। फिल्म की टीम ने बताया कि अन्य फिल्मों के साथ टकराव से बचने के लिए पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी। हालांकि, अब एक और पैन इंडिया फिल्म के साथ टकराव से बचने के कारण फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की योजना बनाई जा रही है।
दरअसल, अखिल भारतीय अभिनेता प्रभास अभिनीत ‘द राजा साब’ को अब 10 अप्रैल, 2025 को कई भाषाओं में रिलीज करने की पुष्टि की गई है, जिससे ‘मिराय’ को खतरा है। माना जा रहा है कि तेजा सज्जा की ‘मिराय’ प्रभास की ‘द राजा साब’ के इर्द-गिर्द चर्चा के कारण दब सकती है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्में पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित हैं।
प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा को देखते हुए यह चर्चा शुरू हो गई है कि ‘मिराय’ की रिलीज की तारीख को अब आगे खिसकाया जाएगा। इस बीच ‘मिराय’ की शूटिंग अभी चल रही है। वहीं, प्रोडक्शन हाउस फिल्म के लिए नई योजनाएं बनाने पर चर्चा कर रहा है। हालांकि, अभी इन खबरों पर निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
बहुभाषी फिल्म ‘मिराय’ में तेजा सज्जा के साथ मुख्य भूमिका में रितिका नायक भी नजर आएंगी। यह फिल्म भारी भरकम बजट के साथ बनाई जा रही है और पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत टीजी विश्वप्रसाद द्वारा निर्मित की जा रही है। फिल्म का निर्देशन ईगल फेम कार्तिक घट्टामनेनी निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म हिंदी समेत आठ भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नण, मलयालम, बंगाली, मराठी और चाइनीज भाषा शामिल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal