शहर के थाना ऊसराहार क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 125 नंबर पोल के पास बुधवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार सवार चालक फंसकर जिंदा जल गया। पुलिस ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक का शरीर पूरी तरह जलकर खत्म हो चुका था। पुलिस अब पुरे मामले की जाँच कर रही है.
ऐसे हुआ पूरा हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार सुबह तकरीबन आठ बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पोल संख्या 125 के पास दिल्ली से लखनऊ जा रही कार में अचानक आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि कार में सवार कार चालक की आग में जलकर मौत हो गयी है। पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक कार चालक का शव पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
परिजनों को दी गई सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से जानकारी करने पर पता चला है कि, दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी एक व्यक्ति की है वह अपनी कार से दिल्ली से लखनऊ के लिए निकला था और इटावा में आकर यह हादसा हो गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। बता दें की इस तरह के पहले भी कई केस अलग-अलग स्थानों पर हो चुके है.