संविदाकर्मी सुबह-सुबह बैंक आया और अंदर से शटर बंद कर लिया। इसके बाद मफलर का फंदा बनाकर वह लटक गया। घटना की जानकारी अन्य बैंक कर्मियों के पहुंचने पर हो सकी।
आगरा के फतेहपुरसीकरी कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में संविदाकर्मी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। वो सुबह-सुबह बैंक आया और शटर अंदर से बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुरसीकरी कस्बे की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में तैनात संविदा कर्मी लक्ष्मण पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम नगला कोरई का रहने वाला था। बताया गया है कि वो सुबह 9:00 बजे प्रतिदिन की तरह बैंक में आ गया। बैंक खोलकर अंदर से शटर का ताला बंद कर लिया। शाखा में छत में लगे कुंडा से मफलर बांधकर फंदे पर लटक गया। घटना की जानकारी अन्य बैंक कर्मियों के पहुंचने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटर को तोड़कर संविदा कर्मी लक्ष्मण का शव कुंदा से उतारा।
संविदाकर्मी ने ये कदम क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal