आपके मन में भी आया होगा कभी कि हवाई जहाज का रंग सफ़ेद होता इसके पीछे का कारन कि ऐसा क्यों होता है. इसके अलावा आपने और भी कई प्लेन देखे होंगे जिनका रंग अलग होता है लेकिन अधिकार प्लेन का रंग सफ़ेद ही होता है हवाई जहाज में बैठने की इच्छा सभी की होती है. लेकिन आजकल कई सुविधायें आ गई हैं जिससे कोई भी हवाई जहाज़ में सफर कर सकता है. कई ऐसी विशेषताएं होती है जिनके कारण वह हवा में उड़ पाता है. ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही होता है.
* हवाई जहाज का सफ़ेद रंग हवाई जहाज को ठंडा रखता है क्योंकि सफेद रंग दूसरे रंगो की तुलना में कम गर्मी पैदा करता है.
* सफ़ेद रंग जहाज में आने वाली खराबी को आसनी से दिखा देता है जैसे तेल का रिसना.
* सफ़ेद रंग धुप की वजह से हल्का भी नहीं होता है.
* सफ़ेद रंग होने की वजह से जब कम्पनी प्लेन बेचती है तो उसका नाम बदलना आसान होता है.
* सफ़ेद रंग काफी हल्का होता है अन्य रंगो की तुलना में इसी वजह से प्लेन में सफ़ेद रंग किया जाता है.
संभोग के दौरान जब महिला को चरम सुख मिलता तो कैसा महसूस करती है महिलायें, जानकर आप नही कर पाएगें यकीन
* हवाज जहाज की पुताई में तीन लाख से भी ज्यादा खर्च आता अहइ जिस वजह से भी कम्पनी सफ़ेद रंग ही रखती है.