कंगना रनौत और करण जौहर के बीच कोल्डवार किसी के लिए नई बात नहीं है। फिल्म मेकर करण जौहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच विवाद ने पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का लंबा दौर चला, लेकिन अब ऐसा लग रहा है दोनों ने ही इस कड़वाहट को भुलाने की पहल कर दी है।
करण जौहर और रोहित शेट्टी के नए टीवी शो ‘द इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज के दौर पर कंगना रनौत को आमंत्रित किया गया। कंगना ने भी पुरानी दुश्मनी भुलाकर इस न्योते को स्वीकार किया और वह इस शो में पहुंची। इस दौरान कंगना ने रेड कलर का गाउन पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।
जब कंगना से पूछा गया कि करण शो में अपने मेहमानों को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘जहर पिलाता है, मुझसे पूछो’। इस शो में करण के सामने कंगना सहज रूप में नजर आईं।
दरअसल, इससे पहले करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने करण पर नेपोटिज्म यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया तभी से इन दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
स्टार प्लस पर ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ शो के लॉन्चिंग के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि क्या वो कंगना को शो पर बुलाना चाहते हैं जिस पर करण ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है। हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।’