स्टार प्लस चैनल पर आने वाले मशहूर सीरियल ‘दिल संभल जा जरा’ में की लीड एक्ट्रेस स्मृति कालरा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। वह पिछले दिनों सीरियल में दिखाए गए इंटीमेट सीन की वजह से खबरों में छाई हुई थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि स्मृति ने ऑन स्क्रीन किस करने से साफ इनकार कर दिया है। ये सीरियल शुरुआत से ही अपने बोल्ड टॉपिक की वजह से दर्शकों में काफी मशहूर रहा है।
इस सीरियल में स्मृति अपने से उम्र में काफी बड़े आदमी से प्यार करती नजर आई हैं। इस सीरियल में स्मृति के अलावा एक्टर संजय कपूर और असीम गुलाटी लीड रोल में हैं। सीरियल में शादी के बाद हनीमून सीक्वेंस में स्मृति ने संजय के साथ एक इंटीमेट सीन दिया था लेकिन अब वह सीरियल में ही एक दूसरे एक्टर को किस करने से इनकार कर कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल के निर्मताओं ने स्मृति के सामने ऑन स्क्रीन लिप लॉक सीन की डिमांड की थी जिसे उन्होंने मना कर दिया। स्मृति को एक सीन में एक्टर असीम गुलाटी के साथ रोमांस करते दिखाया जाना था। उस सीन में दोनों को इंटीमेट होने के दौरान लिप लॉक भी करना था लेकिन स्मृति ने इस सीन को शूट करने से साफ इनकार कर दिया।
स्मृति का कहना है कि वो इस तरह के सीन स्क्रीन पर नहीं करना चाहती हैं। उनका कहना है कि अगर वह टेलीविजन पर किसी को kiss करती हैं तो सब इसी के बारे में लिखने लगेंगे। सा वह बिल्कुल नहीं चाहती हैं। आपको बता दें कि शो के निर्माताओं ने स्मृति के इस इनकार को समझते हुए उन पर सीन करने का कोई दबाव नहीं डाला है।