मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था की समीक्षा। आगरा में छात्रा को जलाये जाने व सुलतानपुर में व्यवसायी के बेटों के अपहरण समेत अन्य घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
योगी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड क्या कर रहा है। शोहदों पर कठोर कार्रवाई किन कारणों से नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पुलिस पेट्रोलिंग व चेकिंग बढ़ाए। दागी व अपराधियों से साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस व नए साल पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रहे। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरते। उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वायड की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उसे और सक्रिय करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने पूछा कि शोहदों पर प्रभावी कार्रवाई किन कारणों से नहीं हो पा रही है। योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस दिन विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाएगा। क्रिसमस के मद्देनजर गिरजाघरों के आस-पास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पूजा स्थलों के नजदीक अवांछित तत्वों की निगरानी की जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal