आईबॉल ने ‘स्लाइड ब्रेस-एक्सजे’ नाम से एक टैबलेट को बाजार में पेश किया है। यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आया है। कंपनी ने इसे ब्रॉन्ज गोल्ड रंग वैरिएंट में उतारा है। टैबलेट 10.1 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले से लैस है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। 
टैबलेट में 7800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्सजे टैबलेट में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें माइक्रो-एचडीएमआई सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही यह राउंड-पिन डीसी चार्जिंग पोर्ट से लैस है। इसमें फ्लेक्सिबल किकस्टैंड भी दिया गया है।
ये हैं खूबियां
-आईबॉल के स्लाइड ब्रेस-एक्सजे में डुअल-चैंबर्ड स्पीकर दिए गए हैं।
-यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal