आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया। इसे देख टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा इतनी खुश थीं कि उन्होंने इसका इजहार ग्राउंड पर जाकर किया।
पहली इनिंग में क्रिस गेल और केएल राहुल की तूफानी इनिंग की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 198 रन का टारगेट दिया था, जिसके बाद प्रिटी ने ग्राउंड पर जाकर फैंस को टी-शर्ट बाटीं और फ्लाइंग किस देते नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने गेल के साथ मिलकर मैदान पर ठुमके भी लगाए।
पहली इनिंग में क्रिस गेल और केएल राहुल की तूफानी इनिंग की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 198 रन का टारगेट दिया था, जिसके बाद प्रिटी ने ग्राउंड पर जाकर फैंस को टी-शर्ट बाटीं और फ्लाइंग किस देते नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने गेल के साथ मिलकर मैदान पर ठुमके भी लगाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की 44 बॉल पर 79 रन की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई ये मैच 4 रन से हार गई। 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की ओर से धोनी के अलावा अंबाति रायडु ने 49 रन बनाए। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन 12 रन ही बन सके।
पंजाब की ओर से एंड्रयू टाय ने 2 और अश्विन व मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था।
पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 63, केएल राहुल ने 37, मयंक अग्रवाल ने 30 और करुण नायर ने 29 रन जोड़े। चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 और ब्रावो, वॉटसन और हरभजन ने 1-1 विकेट झटके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal