इन दिनों जिले के विभिन्न निजी आईटीआई सेंटरों में अलग-अलग ट्रेड जिनमें स्टेनो भी शामिल हैं, की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर कोर्स कर रहे कई छात्रों ने ही सवाल खड़े किए हैं।
मंगलवार को आईटीआई के दर्जनभर से अधिक छात्रों, जिनमें देवेश, स्वराज, देवीसिंह, विवेक, नीरज, दीपक, पवन, प्रवीण आदि ने आरोप लगाया है कि निजी आईटीआई सेंटर पूरी परीक्षा पैसा लेकर आयोजित करा रहे हैं।
जिम्मेदार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर धडल्ले से नकल हो रही है और प्रश्नपत्र भी वॉट्सएप पर आ रहा है। इससे पढ़ने वाले छात्रों का कॅरिअर बर्बाद हो रहा है। छात्रों ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत करते हुए परीक्षा केंद्रों के सघन निरीक्षण करने की मांग की है।