आइसीसी ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, फिर होगी इस धमाकेदार टूर्नामेंट की शुरुआत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बोर्ड मीटिंग में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। टी20 और वनडे विश्व कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी अहम चर्चा हुई। इस टूर्नामेंट को आइसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से रोकने का फैसला लिया था। अब इसे दोबारा से शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है। 2024 और 2028 में टूर्नामें को कराए जाने की घोषणा की गई है।

1998 में शुरू किए गए इस टूर्नामेंट को पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में किया गया था। 2025 में आयोजित होने वाले आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही तरह ही 8 टीमें हिस्सा ले सकेंगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है। आइसीसी ने इसको लेकर लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच इसका फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया महज 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और पाकिस्तान ने 180 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी जीती थी।

आइसीसी के बड़े फैसले

इसके अलावा मंगलवार को वनडे और टी20 विश्व कप को लेकर भी फैसला लिया गया। टी20 विश्व कप में पहले 16 टीमें खेलती थी जबकि अब इसे बढ़ाकर 20 करने का फैसला लिया गया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप पहले 10 टीमें खेला करती थी जिसे बढ़ाकर 14 करने का फैसला लिया गया है। टी20 विश्व कप 2024, 2026, 2028 और 2030 में कराए जाएंगे। वनडे विश्व कप का आयोजन 2027 और 2031 में होना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com