आने वाले 6 जुलाई से साल 2020 के सावन मास की शुरुआत होने वाली है. आपको बता दें कि उससे पहले ही 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण है. वहीं अगर हिन्दू पंचांग को माने तो उसके अनुसार श्रावण मास से ही व्रत और पर्वों की शुरुआत भी हो जाती है. इस कारण ही हिन्दू धर्म में, श्रावण मास का विशेष महत्व बताया गया है. वैसे खासतौर से भगवान शिव की आराधना और उनकी भक्ति के लिए कई हिन्दू ग्रंथों में भी, इस माह को विशेष महत्व दिया जाता है. जी दरअसल ऐसी मान्यता है कि सावन माह अकेला ऐसा महीना होता है, जब शिव भक्त महादेव को खुश कर, बेहद आसानी से उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
इसी के साथ अगर पंचांग के अनुसार माना जाए तो चैत्र माह से प्रारंभ होने वाले हर वर्ष के, पांचवें महीने में ही श्रावण मास आता है वहीं अंग्रेजी कैलेंडर की मानें तो, हर वर्ष सावन का महीना जुलाई या अगस्त में पड़ता है. जी दरअसल भारत में सावन के महीने का आगमन हर वर्ष वर्षा ऋतु के समय ही होता है, इसी के कारण इस समय पृथ्वी पर चारों ओर प्रकृति अपने सुंदर रंग फैलाती दिखाई देती है. इस वजह से इस महीने के दौरान आप हर तरफ हरियाली ही हरियाली देख सकते हैं. जी दरअसल यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान और भगवान शिव के रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2020 के सावन सोमवार व्रत की तिथियां.
साल 2020 के सावन सोमवार व्रत की तिथियां –
पहला सावन सोमवार व्रत
सोमवार- 06 जुलाई, 2020
दूसरा सावन सोमवार व्रत
सोमवार- 13 जुलाई, 2020
तीसरा सावन सोमवार व्रत
सोमवार- 20 जुलाई, 2020
चौथा सावन सोमवार व्रत
सोमवार- 27 जुलाई, 2020
अंतिम सावन सोमवार व्रत
सोमवार- 03 अगस्त, 2020