आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर कई चोरियां करने का आरोप है। इस शख्स को विशाखापट्टनम के गजुवाका इलाके से गिरफ्तार किया गया है और इसका नाम नादिमपल्ली विनोद राजू बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी राजू के पास से चोरी का सामान जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी पुलिस कमीश्नर सुरेश बाबू ने कहा, “नादिमपल्ली विनोद राजू के पास से 2,91,000 रुपये का चोरी का सामान जब्त किया गया है।” उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामानों में चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पर्सनल कंप्यूटर और डिजिटल कैमरे शामिल हैं।
लॉकडाउन में गई नौकरी तो शुरू की साइकिल की चोरी
चंडीगढ़ में लॉकडाउन में कुक की नौकरी जाने के बाद सुखना लेक और लेजर वैली से साइकिल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। इस शख्स की गुरफ्तारी सेक्टर-10 लेजर वैली से की गई थी। आरोपित की पहचान कांसल निवासी कांता के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 17 महंगी साइकिलें बरामद की हैं। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने इन साइकिलों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी कांता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।