गर्मियों में अक्सर लोगों को घमौरियों की जलन और खुजली सताती है. ऐसे में हम कई तरह के पाउडर्स का इस्तेमाल करते हैं पर कई बार इनका कोई असर नहीं होता. अब आजमाएं ये घरेलू नुस्खे और पाएं इस तकलीफ से छुटकारा..
1. हल्दी: हल्दी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं. नमक, हल्दी और मेथी को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें. नहाने से पहले इस उबटन को पूरे शरीर पर साबुन की तरह लगाएं और 5 मिनट बाद नहा लें. यह हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें. इससे घमौरियों की परेशानी से आराम मिलेगा.
2. बर्फ के टुकड़े: प्लास्टिक बैग या कपड़े में बर्फ के टुकड़े रखकर इन्हें घमौरियों पर लगाएं. ध्यान रहे बर्फ को सीधे त्वचा पर न लगाएं. इसे किसी कपड़े या प्लास्टिक में रखकर ही इस्तेमाल करें. 5 से 10 मिनट तक इसे लगाए रखें. 4 से 6 घंटे के अंतर में इसे दोबारा एप्लाई किया जा सकता है.
3. एलोवेरा: एलोवेरा को हीलिंग पावर के लिए जाना जाता है. बहुत से लोग इसे स्किन प्रोब्लम्स के लिए यूज करते हैं. एलोवेरा के रस या पल्प यानी गूदे को घमौरियों पर लगाने से जल्द आराम मिलता हैं.
4. चंदन: चंदन की लकड़ी में एंटी इंफ्लिमेंट्री और ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं. चंदन पाउडर और धनिया पाउडर को बराबर मात्रा मिलाकर इसमें गुलाब जल डालकर गाढ़ा लेप तैयार करें. इस लेप को शरीर पर लगाए और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. इससे घमौरियों की जलन दूर होगी और त्वचा को ताजगी मिलेगी.
5. मुल्तानी मिट्टी: गर्मियों में होने वाली घमौरियों के उपचार में मुल्तानी मिट्टी बहुत असरदार है. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इस लेप को लगाने से घमौरियों में जल्द राहत मिलेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal