स्मार्ट ओपोडी की मदद से अस्पताल में मरीजों को रजिस्ट्रेशन और बिलिंग काउंटर, लैब, फार्मेंसी और डॉक्टरों के चैंबर के बाहर लंबी भीड़ में लगकर इंतजार करने से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इसका फायदा डॉक्टरों को भी होगा। इस डिवाइस के जरिए फोन पर मरीजों और असप्ताल का पूरा अपडेट मिल सकेगा।
दरअसल स्मार्ट ओपीडी में एनएफसी बेस्ड टैप एंड पे कार्ड (रजिस्ट्रेशन और कैश कार्ड) का ऑप्शन है। इसके यूज के लिए मरीजों को एक ऐप फोन में इंस्टॉल करना होगा। इससे मरीजों को यह भी पता चल सकेगा अस्पताल में डॉक्टर्स मौजूद हैं या नहीं और उनका नंबर कब आएगा।
कार्ड को क्लिनिक के बाहर लगी स्मार्ट ओपीडी डिवाइस में स्कैन करना होगा। इससे उन्हें पूरा पुराना रिकॉर्ड मिल जाएगा। इसके जरिए डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। इसके जरिए पेमेंट भी किया जा सकेगा। हालांकि अब देखना है कि भारत में इस डिवाइस को कितने अस्पताल अपने यहां इनस्टॉल करवाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal