मेरठ में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को पलटने के लिए ट्रैक के बीचो-बीच गार्डर रख दिया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लिए, जिसके चलते हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने भी मौका मुआयना किया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस रविवार तड़के साढ़े चार बजे मेरठ से गुजर रही थी। पूठा रेलवे ट्रैक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लोहे का गार्डर रख दिया। ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर गार्डर देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, हालांकि इसके बावजूद ट्रेन मामूली रुप से गार्डर से टकरा गई, लेकिन इसमें कोई क्षति नहीं हुई। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal