(देहरादून) पूरी दुनिया घातक कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी बंद के कारण, कई गरीब देहरादून के विभिन्न हिस्सों में बिना किसी भोजन या पैसे के फंस गए हैं। संकट के इस समय में ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए, देहरादून में सैनिक कॉलोनी के लोगों ने उन्हें भोजन सामग्री सहित मानवीय सेवाओं की आवश्यकता मुहैया करने हेतु मदद का हाथ बढ़ाया है।
क्या आपने खाना खा लिया है, नहीं तो ये लो..। यह किसी फिल्म का डायलॉग या किसी कविता की पंक्ति नहीं, बल्कि की इस स्थिति में उन मददगारों के मुंह से सुनने को मिल रहा है, जो असहाय और जरूरतमंदों की जब निस्वार्थ रूप से सेवा में लगे हैं।
उत्तराखंड पुलिस विशाल उप्रेती, अपने सैनिक कॉलोनी से जुड़े अन्य सरकारी अफसरों के मदद से इस अभियान का नेतृत्व कर रहे है। सैनिक कॉलोनी के (सैनिक) शिवेन भंडारी ,विकाश उप्रेती ने कहा कि लॉकडाउन में यह अभियान जारी रहेगा।