अवैध तरीके से निर्यात के चलते अमेरिका में पाक्सितानी पिता-पुत्र को सजा

पाक सेना को अवैध रूप से प्रतिबंधित सैन्य वस्तुओं का निर्यात करने के लिए अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी पिता-पुत्र की जोड़ी को अमेरिकी अदालत ने 18 महीने की सजा सुनाई है। अमेरिकी अटर्नि ने अपने एक बयान में कहा कि सजा पूरी होने के बाद भी 67 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल और 38 वर्षीय उसके बेटे कमरान खान पर अमेरिका में तीन सालों तक निगरानी रखी जायेगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस्माइल और कमरान को इस साल मार्च में भी मनी लॉंडरिंग के लिए दोषी ठहराया गया था।

कंपनी के पास नहीं था लाइसेंस
अदालत की दस्तावेजों और बयानों के अनुसार 2012 से अक्टूबर 2013 तक इस्माइल और उनके दो बेटे कमरान और इमरान एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन रेगुलेशन (ईएआर) द्वारा नियंत्रित वस्तुओं को अवैध तरीके से खरीदने की एक योजना में शामिल थे। अटर्नि ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में ईएआर का उल्लंघन कर पाकिस्तान को बिना लाइसेंस के सामान निर्यात किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाप-बेटे अमेरिका में पहले दो अलग अलग कंपनियों के माध्यम से सैन्य वस्तुएं खरीदते थे, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दोनों कंपनियों के पास लाइसेंस नहीं था।

इन संस्थानों के जरिये भेजे जाते थे सामान
सामान को खरीदने के बाद उन्हें निर्माता द्वारा कनेक्टिकट में प्रतिवादी को भेज दिया जाता था। वहां से ये सारे सामान पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग, पाकिस्तान अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लेजर एंड ऑप्ट्रोनिक्स के जरिये पाकिस्तान भेज दिए जाते थे। बता दें कि ये सारे संस्थान अमेरिकी वाणिज्य विभाग सूची में लिस्टेड हैं। इसी तरह सभी चीजें बिना किसी लाइसेंस के पाकिस्तान में भेज दी जाती थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com