बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. इस दौरान रंगमती के कावखाली में रविवार को सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प में जुबो लीग के एक नेता की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. ‘जुबो लीग’ अवामी लीग की युवा शाखा है. ‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार मृतक की जुबो लीग के महासचिव मोहम्मद बसीर उद्दीन के तौर पर हुई है. खबर में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘‘घागरा यूनियन के रंगीपाड़ा में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे जुबो लीग और बीएनपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.’’ 
अधिकारी ने बताया, ‘‘बसीर और 10 अन्य लोग झड़प में घायल हो गए थे. बसीर को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’’ उपजिला अवामी लीग के महासचिव इरशाद मिया ने बताया कि घायलों को कावखाली उपजिला स्वास्थ्य परिसर में भर्ती कराया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal