अलीगढ़ के कस्बा लोधा करसुआ के पास शनिवार की दोपहर में दो बसों में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें चार लोगों के मरने की सूचना है, मरने वालों मेंं एक महिला है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार कीे दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी जैसे ही गांव करसुआ पर पहुंची तभी बस के अगला पहिया ब्र्स्ट हो गया और बस अनयंत्रित होते हुए डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गयी।
मौके पर चीख पुकार मच रही थी इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके तीन थानों का फोर्स पहुंच गया और एंम्बुलेंस पहुंच गयीं। इसी बीच एक पलवल की सामने से आ रही बस में जा भिड़ी । टक्कर इतना भीषण था कि बस का अगला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण भी दौड़ पड़े।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal