अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 केस बिना लक्षण वाले (asymptomatic) हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि राज्य में अभी तक 3,223 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि, 990 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30 लाख के पास पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि देश में संक्रमण के हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में संक्रमण के 69,878 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 29,75,702 हो गई है। वहीं, एक दिन में 945 लोगों की मृत्यु के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 55,794 हो गया है।
इसके अलावा अभी तक 22,22,578 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं और वर्तमान में 6,97,330 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि इस वक्त दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश इस जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या करीब आठ लाख तक पहुंच गई है।
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। यहां अभी तक संक्रमण के 56 लाख से ज्यादा केस सामने आ गए हैं, जबकि एक लाख 75 हजार लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील में 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और एक लाख 13 हजार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में 29 लाख मामले सामने आ गए हैं और 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा रूस में नौ लाख 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था।