बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की आज 67वीं जयंती है. इस मौके पर जेटली की प्रतिमा पटना के कंकड़बाग स्थित पार्क नंबर-31 मे लगाई गई है.
अरुण जेटली की पहली प्रतिमा का अनावरण आज मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर अरुण जेटली के परिवार के सदस्य, पत्नी, बेटा और बेटी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी के दीघा विधायक संजीव चौरसिया, मंत्री अशोक चौधरी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए.
इस मौक़े पर अरुण जेटली के परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. सीएम नीतीश कुमार ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
दिवंगत नेता अरुण जेटली की मूर्ति अनावरण के मौक़े पर आयीं उनकी बेटी सोनाली जेटली ने सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सीएम को धन्यवाद देना चाहती हूं कि बिहार सरकार ने और बिहार के सारे लोगों ने हमें इतना सम्मान दिया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता का बिहार से शुरू से ही जुड़ाव था. उनके छात्र जीवन से ही बिहार से जुड़ाव रहा और मैं इस सम्मान के लिए सबका धन्यवाद करना चाहती हूं.