दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कयासों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल अनिल बैजल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की फाइलों की जांच का बहाना बनाकर कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता दोनों को परेशान किया जा रहा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के पदेन अध्यक्ष हैं।
ट्वीट के माध्यम से आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया- ‘केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) और एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने अचानक ही दिल्ली जल बोर्ड की फाइलें जांच के लिए ले लीं। …क्योंकि मैं अब मिनिस्टर इन चार्ज हूं। मकसद है कि मुझे किसी तरह फ्रेम किया जाए।’
वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने सवालिया लहजे में पीएम, एलजी और भारतीय जनता पार्टी से पूछा है- ‘अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो कृपया जांच करें। …लेकिन दिल्ली सरकार के महकमों को लकवाग्रस्त बनाकर दिल्ली के लोगों को आरोपी न बनाएं।’
सबसे आखिरी ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा है- ‘मैंने सारी फाइलें पब्लिक डोमेन में डाली हैं। पीएम और एलजी बताएं कि उन्हें ये फाइलें क्यों चाहिए।…वरना दिल्ली की जनता से माफी मांगें।’