प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कोचीन न सिर्फ ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर काम करता है बल्कि ये टूरिज्म का भी केंद्र है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार यहां टूरिज्म को विकसित करने के लिए और भी कदम उठा रही है. सागरिका क्रूज एक लाख लोगों को सेवा देने में सक्षम है.
आज हम केरल और देश के विकास का उत्सव मनाने को जमा हुए हैं. उन्होंने कहा कि रो रो सेवा के शुरुआत से सड़क मार्ग से जो दूरी 30 किलोमीटर है वो घटकर 3.5 किलोमीटर हो जाएगी.
केरल के तीन योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से देश के विकास को नई गति मिलेगी. उन्होंने कोचीन का जिक्र करते हुए कहा कि अरब सागर की रानी हमेशा की तरह शानदार दिख रही है.
प्रधानमंत्री केरल के कोचीन पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी प्रॉप्लिन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पिति करेंगे. पीएम कोचीन के विलिंगडन द्वीप पर रो-रो जहाज देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कोचीन बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका का उद्घाटन करेंगे.