अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास हिंदू राष्ट्र की बुनियाद है: असदुद्दीन ओवैसी

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन में नहीं जाना चाहिए था. वो किसी खास मजहब के पीएम नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम ने संविधान के शपथ का उल्लंघन किया है. हिंदुत्व की कामयाबी सेकुलरिज्म की हार है. ये हिंदू राष्ट्र की बुनियाद रखी गई है. ओवैसी ने कहा कि जहां मुसलमानों ने नमाज पढ़ी, उसके लिए सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलकर मस्जिद को शहीद किया गया.

ओवैसी ने कहा कि पीएम ने भूमि पूजन को सिंबल ऑफ इंडिया कहा है. देश का सिंबल कोई भी धार्मिक जगह (ना मंदिर, ना मस्जिद) नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम में RSS चीफ क्यों मौजूद थे? मोहन भागवत का पैगाम मुसलमानों को सेकेंड क्लास सिटिजन बनाने का है.

AIMIM चीफ ने कहा कि पीएम ने 15 अगस्त को आज 5 अगस्त से मिला दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने आज किसे शिकस्त दी है? ये स्वतंत्रता सेनानियों की तौहीन की गई है.

ओवैसी ने कहा कि मैं Communal हूं पर मैं सेकुलर पार्टियों से पूछता हूं कि ये brotherhood कैसे हैं. मथुरा-काशी के सवाल पर मोदी को कौन रोक सकता है? ये सेकुलर पार्टियां टांय-टांय हो जाएंगी.

बता दें कि वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com