अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की पहली ईंट रखी. मंदिर निर्माण को लेकर देश में जहां जश्न का माहौल है तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि श्री राम बीजेपी की संपत्ति नहीं हैं. वह ऐसे आदर्श रहे हैं जिनकी छवि करोड़ों लोगों के मन में है.
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया कि महात्मा गांधी ने शरीर छोड़ते समय भी हे राम कहा था. वह राम राज्य की बात करते थे जहां शांति और समृद्धि हो. उनके नाम को हाइजैक नहीं किया जा सकता. शशि थरूर ने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाना इतिहास में एक धब्बे की तरह है. जैसा कि राहुल गांधी ने 2007 में बताया था.
उधर, कांग्रेस के एक और नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से राम मंदिर की मांग थी. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुले दिल से स्वागत करती है. भगवान राम सबके हैं और राजनीति से बहुत ऊपर हैं. राजनीति और आस्था को अलग-अलग रखना चाहिए.
लेफ्ट पार्टियों ने अयोध्या में भूमि पूजन को ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ करार दिया. CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मस्जिद विध्वंस को ‘कानून का घोर उल्लंघन’ कहा गया और इस अपराध को करने वालों को सजा की बात कही गई.
उन्होंने कहा कि ऐसी किसी सजा से पहले निर्माण शुरू हो गया. यह कोर्ट के फैसले का उल्लंघन है जिसने एक ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण का निर्देश दिया था.