सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने की प्रक्रिया गति पकड़ रही है। इसके साथ ही अयोध्या के व्यापक कालाकल्प की तैयारी भी हो गई है। केंद्र सरकार के सहयोग से अब उत्तर प्रदेश अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने जा रही है।
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने शीघ्र ही हवाई जहाज से भी जाया जा सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
हरदीप पुरी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उत्तर प्रदेश सरकार से अयोध्या एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव मिल चुका है। प्रदेश सरकार वहां पहले से स्थित एयर स्ट्रिप को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-उड़ान के तहत एयरपोर्ट विकसित करना चाहती है। इसके लिए प्रदेश सरकार 6.40 अरब रुपये पहले ही मंजूर कर चुकी है। सरकार ने एक नवंबर को ही जमीन खरीद के लिए 1.25 अरब रुपये और जारी किए हैं।