केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुसलमानों के लिए बाबरी ही नहीं आर्थिक और सामाजिक उत्थान में बराबरी भी अहम मुद्दा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या मामला सुलझ गया है। उन्होंने एआइएमपीएलबी और जमीयत की पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि अयोध्या मामले को उलझाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
इससे पहले महाराष्ट्र में आज विधानसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ। महा विकास अघाड़ी से नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए। पटोले के खिलाफ भाजपा ने किशन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal