अयोध्या विवाद में रामलला विराजमान के वकील रहे के परासरण अपनी तीन पीढ़ियों को लेकर अयोध्या जा रहे हैं. के परासरण यहां पर रामलला के दर्शन करेंगे. 92 साल के परासरण ने ही सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान का पक्ष रखा. इस मामले में कोर्ट में उन्हें जीत हासिल हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को के परासरण के मुवक्किल रामलला विरामजमान को देने को कहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ दूसरी जमीन दी जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक के परासरण और इस मामले में उनके साथ रही वकीलों की पूरी टीम अयोध्या जा रही है. परासरण अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ अयोध्या जाएंगे. ये यात्रा 23 नवंबर को प्रस्तावित है. के परासरण के साथ उनके बेटे, बेटी और नाती-पोते समेत परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे. कुल मिलाकर उनके परिवार के 18 लोग अयोध्या में जा रहे हैं. के परासरण के पुत्र और पूर्व सालिसिटर जनरल मोहन परासरण भी अयोध्या साथ आ रहे हैं.
सूत्र बताते हैं कि परासरण का पूरा परिवार 22 नवंबर को चेन्नई से लखनऊ पहुंचेगा फिर शाम तक ये लोग अयोध्या पहुंच जाएंगे. 23 नवंबर को पूरा परिवार रामलला के दर्शन करेंगे.
परासरण के अलावा रामलला की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन, वरिष्ठ वकील पीएस नरसिम्हा, पीवी योगेश्वरन, भक्ति वर्धन सिंह और श्रीधर पोटा राजू भी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं.