अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नया साल चुनौतियों से भरा रहने वाला है। उनपर महाभियोग की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि महाभियोग की प्रक्रिया से वह खुश हैं, लेकिन इसको लेकर वह चिंतित नहीं हैं, क्योंकि इसमें कुछ निकलने वाला नहीं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘डेमोक्रेटिक की अगुवाई वाले प्रतिनिधि सभा द्वारा उनके महाभियोग के बाद अमेरिकी सीनेट में महाभियोग की प्रक्रिया से वह खुश हैं। लेकिन असल में मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है, क्योंकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसलिए मेरे विपक्षियों को निराशा ही हाथ लगेगी।’ इसके अलावा फ्लोरिडा में उन्होंने फिर दोहराया कि यह महाभियोग एक धोखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal