भारत की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज के निधन पर देश में ही नहीं विदेश में भी शोक की लहर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है. इवांक ट्रंप ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि वह भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं.
राष्ट्रपति ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही भारत ने एक गर्मजोशी भरी, समर्पित नेता और लोक सेवक को खो दिया है.” इवांका ने आगे लिखा, “सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उनसे परिचित होना सम्मान की बात है.”
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपिओ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि सुषमा स्वराज ‘वह एक सशक्त साथी थीं जो हमारे इस विचार की समर्थक थीं कि दुनिया जितनी लोकतांत्रिक होगी, उतनी ही शांतिपूर्ण होगी.’
उन्होंने ट्वीट किया, “पूर्व विदेश मंत्री और मेरी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. वह एक सशक्त साथी थीं जिनके हमारे ही समान विचार थे कि दुनिया जितनी लोकतांत्रिक होगा, उतनी ही शांतिपूर्ण होगी. उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.”