अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र को गोली मारने का मामला सामने आया है. लूटपाट के मकसद से छात्र को गोली मारी गई. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पीड़ित छात्र का नाम मुबीन अहमद (26) है. तेलंगाना का रहने वाला मुबीन अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ एक गैस स्टेशन में पार्ट टाइम जॉब भी करता है. पुलिस के मुताबिक, कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के मकसद से मुबीन को गोली मारी है.
मुबीन के फेफड़ों, यकृत और गुर्दे में चोटें आईं हैं. कैलिफोर्निया के पास कास्त्रो वैली स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है. गुरुवार को इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए मुबीन के खतरे से बाहर होने की जानकारी दी.
सुषमा ने ट्वीट कर बताया, उन्हें इस घटना के बारे में सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से जानकारी मिली थी. वह आगे लिखती हैं, ‘विदेश मंत्रालय कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र पर हुए हमले के केस में अमेरिकी पुलिस के साथ नजर बनाए हुए है.’