महाविजय के साथ सत्ता में आए मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश आए हैं. अमेरिका ने भी पीएम मोदी के साथ काम करने की दृढ़ता जताई है और कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन पूरी तरह से भारत के साथ काम करने को तैयार है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहले ट्वीट और बाद में फोन कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी.