अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को देश की सेना का कमान महिलाओं के हाथ में सौंपने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने दो महिलाओं का नॉमिनेशन किया है। इसके साथ ही देश की इतिहास में दूसरी और तीसरी महिला होंगी जो अमेरिकी सेना का कमान संभालेंगी।

4 स्टार अधिकारी के रैंक तक पहुंचने वाली अमेरिकी वायु सेना की जनरल जैकलिन वैन ओवोस्ट (Jacqueline Van Ovost) अब तक की एकमात्र महिला हैं। अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन के लिए कमांडर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल लॉरा रिचर्डसन (Laura Richardson) को दक्षिणी कमान (SOUTHCOM) का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें मध्य और लैटिन अमेरिका शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal