वॉशिंगटन । अमेरिका में भारतीय मूल के दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों की हत्या दंपती की बेटी के सिरफिरे पूर्व प्रेमी मिर्जा टैटलिक ने की जिसकी बाद में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। पता चला है कि सिलिकॉन वैली में कार्यरत इंजीनियर नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की सैन फ्रांसिस्को के सैन जोस स्थित आवास में हत्या हुई।
एक अन्य शहर में कार्य करने वाली प्रभु दंपती की बेटी उस समय वहां मौजूद नहीं थी। आरोपी मिर्जा की प्रभु की बेटी से एक साल पहले तक दोस्ती थी। पुलिस के अनुसार, मिर्जा पहले भी हिंसात्मक गतिविधियों में लिप्त रहा है। वारदात की सूचना प्रभु के 20 वर्षीय बेटे ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि प्रभु का शव घर के दरवाजे पर पडा था। उनकी गोली लगने से मौत हो चुकी थी। प्रभु के बेटे ने बताया कि उसकी मां, 13 वर्षीय भाई और आरोपी मिर्जा घर के भीतर हैं। पुलिस के कहने पर मिर्जा ने किशोर को तो छो़ड़ दिया लेकिन खुद समर्पण करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मौके पर कमांडो दस्ता बुलाया गया और कार्रवाई शुरू हुई। कुछ देर की मुठभेड़ के बाद जब जवाबी फायरिंग बंद हुई तो पुलिसकर्मी घर के भीतर गए। वहां पर उन्होंने प्रभु की पत्नी के शव के नजदीक मिर्जा का शव भी पडा पाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।