अमेरिका में जनवरी से हो सकता है टीका वितरण, ट्रंप के अधिकारी का बयान

दुनियाभर में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। सबको वैक्सीन से उम्मीदें हैं। इस बीच, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक खबर आ रही है, जहां जनवरी से वैक्सीन के वितरण की योजना बनाई जा रही है। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक, अमेरिका में जनवरी, 2020 से कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है। ट्रंप प्रशासन के यह अधिकारी कोरोना वायरस के खिलाफ रिसपांस टीम का हिस्सा हैं। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी का बयान राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीकाकरण इसी महीने शुरू हो सकता है।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डॉ. रॉबर्ट कैडलेक ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा कि ट्रंप प्रशासन जनवरी 2021 से डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीकों के उत्पादन में तेजी ला रहा है। डॉ. रॉबर्ट कैडलेक स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की तैयारियों और प्रतिक्रिया के सहायक सचिव हैं। डॉ. रॉबर्ट कैडलेक का कहना है कि साल के अंत से पहले एक वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है लेकिन वितरण के लिए समय लगेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी रैलियों, डिबेट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कोरोना का एक संभावित टीका हफ्तों के भीतर आ सकता है। ट्रंप ने पिछले महीने एक व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि हमें लगता है कि हम अक्टूबर में कुछ समय में इसे शुरू कर सकते हैं।

कडलेक, राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के खिलाफ बोलने वाले पहले स्वास्थ्य अधिकारी नहीं हैं। उनसे पहले स्वास्थ्य मानव सेवा सचिव एलेक्स अजार ने गुरुवार को कहा कि साल के अंत तक वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक उपलब्ध हो सकती है।

इसके अलावा सरकार के वैक्सीन के प्रयास का नेतृत्व कर रहे डॉ मोन्सेफ़ सलौई ने शुक्रवार को मार्केटवॉच को बताया कि शोधकर्ताओं को अक्टूबर के अंत तक, या नवंबर में या दिसंबर में पता चल सकता है कि कौन सी वैक्सीन प्रभावी है, लेकिन इसके आपातकालीन प्राधिकरण की मंजूरी लेने में हफ्तों लग सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com