कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुका है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की भी हालत खराब है. कोरोना की वजह से अमेरिका में अब तक 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं जीडीपी ग्रोथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर है. इसके अलावा बेरोजगारी की बात करें तो 1930 के बाद सबसे ज्यादा है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि अमेरिका की बड़ी और भरोसेमंद कंपनियां भी छंटनी करने लगी हैं.
दरअसल, ऐप आधारित राइड उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ने एक साथ 3700 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर ने इसकी जानकारी दी है.
इसमें कहा गया है, “कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों, अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है.”
उबर ने आगे कहा कि अपने राइड्स सेगमेंट में कम ट्रिप वॉल्यूम और मौजूदा हायरिंग फ्रीज के कारण उबर अपने कस्टमर सपोर्ट और रिक्रुटर्स टीम को कम कर रहा है. इसके लिए कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी होगी.
कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा, “हमारी राइड ट्रिप वॉल्यूम्स में काफी गिरावट आने के साथ ही कम्युनिकेशन ऑपरेशन्स आदि की जरूरत काफी कम हो गई है और अब रिक्रुटर्स के लिए पर्याप्त काम नहीं है. यही वजह है कि ये फैसला लिया गया है”
अमेरिकी कंपनियों ने अप्रैल महीने में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरियों से निकाला है. यह अमेरिका में जॉब के लिहाज से सबसे खराब महीना रहा है.
एक सर्वेक्षण में कई अमेरिकी इकोनॉमिस्ट का अनुमान है कि अप्रैल में 2.18 करोड़ नौकरियां चली गई हैं. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार को आएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका में दफ्तर, कारखाने, स्कूल, निर्माण कार्य और स्टोर सब बंद हैं. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal