अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने चुनाव -प्रचार भी करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स को दिल संबंधी परेशानी होने पर अपना चुनाव प्रचार रद कर करना पड़ा था।
अब डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वह बिल्कुल सही महसूस कर रहे हैं।
अस्पताल से मिली छुट्टी
बर्नी सैंडर्स के डॉक्टरों ने जारी अपने बयान में कहा कि 78 वर्षीय बर्नी सैंडर्स फिलहाल स्वस्थ हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी दोनों धमनियां अभी बिल्कुल सही हैं और परामर्श के साथ ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सैंडर्स ने मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद व्हाइट हाउस के लिए अपनी दावेदारी को टाल दिया है।
सैंडर्स की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में उनके नामांकन पर भी उनकी हेल्थ और उम्र को लेकर उन्हें चुनौती मिल सकती है।