अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अपनी हार स्वीकार की

अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हंगामे के बीच कांग्रेस के संयुक्त सत्र ने तीन नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद पर जो बाइडन एवं उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस को मिली जीत को सत्यापित कर दिया। अब 20 जनवरी को जो बाइडन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। 

कांग्रेस द्वारा बाइडन की जीत पर मुहर लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अपनी हार स्वीकार कर ली है।

उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को जो बाइडन को सत्ता का ‘व्यवस्थित’ हस्तांतरण किया जाएगा। बता दें कि यह पहली बार है जब ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार किया है। अबतक वे चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों को पलटने की कोशिश कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com