कैलिफोर्निया की शक्तिशाली डेमोक्रेटिक सांसद भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। 55 वर्षीय हैरिस ने मंगलवार को अपने कैंपेन स्टाफ के साथ बात कर इस बारे में ट्वीट किया।
उन्होंन लिखा मैं अपने समर्थकों से गहरे अफसोस के साथ पूरी कृतज्ञता के साथ माफी मांगते हुए बताना चाहती हूं कि मैं आज अपना चुनावी अभियान खत्म कर रही हूं। लेकिन मैं आपको साफ कर देना चाहती हूं कि लोगों को न्याय और सभी को न्याय जिसके लिए यह अभियान है मैं हमेशा उसके साथ हूं और रोजाना उसके लिए लड़ूंगी।
बता दें कि गत कुछ दिनों से उनकी पोलिंग लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को जारी पोल रिलीज के मुताबिक उनकी लोकप्रियता महज तीन फीसदी रह गई।