प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त और कहा जाए तो भारत के सबसे भरोसेमंद साथी अमेरिका ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत में ना साफ हवा है और ना ही पीने लायक साफ पानी।यहां तक कि भारत को तो प्रदूषण तक की समझ नहीं है।

एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा- भारत के साथ कई देशों में हवा तक साफ नहीं है, ना वहां पीने का साफ पानी है। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- अगर आप कुछ शहरों में जाएं..मैं उन शहरों का नाम नहीं लूंगा मैं ले सकता हूं। इन शहरों में आप सांस तक नहीं ले पाएंगे।इस इंटरव्यू में ट्रंप ने आगे प्रदूषण को लेकर भी बात की है। ट्रंप ने कहा- ” अमेरिका दुनिया के सबसे स्वच्छ देशों में से एक है। ये बात आंकड़ों से साफ हो जाती है। अमेरिका में हालात बेहतर ही हो रहे है। लेकिन दूसरी ओर भारत, रूस और चीन जैसे देश हैं, जिन्हें प्रदूषण की समझ तक नहीं हैं। इंटरव्यू में ट्रंप ने 2017 में पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने के लिए भारत और अन्य देशों को दोषी ठहराया। ये इंटरव्यू डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे के आखिरी दिन दिया। ट्रंप तीन दिनों के ब्रिटेन दौरे पर थे। इस दौरे में ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स से कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान जलवायु परिवर्तन पर एक चर्चा का भी डोनाल्ड ट्रंप हिस्सा रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
