बंदियों की अदला-बदली और प्रतिबंध के चलते ईरान के फंसे सात अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) का भुगतान कराने के संबंध में ईरान सरकार के साथ कोई समझौता होने से अमेरिका ने इनकार किया है। ऐसा समझौता होने के संबंध में खबर ईरान के सरकारी टेलीविजन पर चल रही है।
ईरानी टेलीविजन के अनुसार ईरान में जासूसी के आरोप में जेल में बंद चार अमेरिकी नागरिकों के बदले अमेरिका की जेल में बंद चार ईरानी नागरिकों को छोड़े जाने का दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। इसके अतिरिक्त अमेरिकी प्रतिबंध के चलते उसके विभिन्न देशों में फंसे सात अरब डॉलर के तेल मूल्य के भुगतान का भी दोनों देशों के बीच समझौता हो गया है।
अमेरिकी सरकार ने ईरान के साथ ऐसे समझौतों से इनकार किया है। इसी प्रकार से एक ब्रिटिश नागरिक को ब्रिटेन की जेल से छोड़े जाने का भी ईरान ने दावा किया है, लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने उसके इस दावे का खंडन किया है। ईरानी टेलीविजन के अनुसार विएना में ईरान और विश्व के शक्तिशाली देशों के बीच परमाणु समझौते को फिर से प्रभावी बनाने के लिए चल रही वार्ता के दौरान ये समझौते हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal