वर्ष 2021 के बाद एक बार फिर अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। बेजोस ने यह बिक्री पिछले हफ्ते की है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक जेफ बेजोस ने 2 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं।
दरअसल, फरवरी की शुरुआत में ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि अगले 12 महीनों के दौरान बेजोस कंपनी के 50 मिलियन शेयर बेचेंगे। इसी कड़ी में कंपनी के 12 मिलियन शेयर बेचे जाने की जानकारी सामने आ चुकी है।
2024 में 22.6 बिलियन डॉलर का जबरदस्त मुनाफा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार तक बेजोस की नेट वर्थ में 22.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। बेजोस की कुल संपत्ति 199.50 बिलियन डॉलर हो गई है।
कैसा रहा है शेयरों को बेचने का रिकॉर्ड
इससे पहले बेजोस ने वर्ष 2020 और 2021 में 20 बिलियन डॉलर के शेयरों की बिक्री की थी। दरअसल, 1 फरवरी को ही अमेजन के तिमाही नतीजों का एलान हुआ है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 170 बिलियन डॉलर की कुल सेल्स रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.6 बिलियन डॉलर रहा।
बता दें, बेजोस हाल ही में 60 वर्ष के हो गए हैं। वे अमेजन स्टॉक के लगभग एक अरब शेयरों के मालिक हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal