दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर से फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।
अमृतसर के कोर्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह 4-5 बजे के बीच प्लाईवुड मार्केट में आग लग गई। आग तीन मंजिला दुकान में लगी और इसने दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी का काम होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी मार्केट जल गई।
मौके पर खड़े लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर से फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया है।
फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। दुकान मालिक ने बताया कि हमें सुबह पता चला कि हमारी मार्केट में आग लग गई है। हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि हमारा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal