जमीन विवाद में जंडियाला गुरु थाना के अंतर्गत आते गांव बंडाला के पास जजबीर सिंह नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर हुई घटना के वक्त जजबीर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनका गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद था। आरोपी उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। सोमवार दोपहर सारा परिवार ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहा था। बंडाला गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली जजबीर को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal